Keto Cauliflower Potato Salad

Keto Cauliflower Potato Salad कीटो कॉलीफ्लावर पोटैटो सलाद

आज हम आपको Keto Cauliflower Potato Salad कीटो कॉलीफ्लावर पोटैटो सलाद की रेसिपी से टेस्टी सलाद बनाना सिखाएंगे। वजन  कम करने के लिए न्यूट्रिशंस कई तरह की डाइट को फॉलो करने के लिए कहते हैं उनमें सबसे प्रभावी है कीटो डाइट। तो चलिए आज कीटो डाइट की जायकेदार डिश के बारे में हम आपको बताते हैं।

Keto Cauliflower Potato Salad

फूलगोभी आलू सलाद यह एक प्रकार का सलाद है जिसका आप एक ताजा साइड डिश के रूप में विभिन्न तरीकों से आनंद ले सकते हैं। इसकी मलाईदार बनावट और ज़ायकेदार स्वाद इसे बाकी सभी कीटो डिश में इसे सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं।

पारंपरिक आलू सलाद के स्वाद वाली फूलगोभी युक्त यह रेसिपी कम कार्ब की एक बेहतरीन कीटो डिश है। Keto Cauliflower Potato Salad में कार्ब की मात्रा कम तो होती ही है साथ ही यह रेसिपी ग्लूटेन-मुक्त और फाइबर से भरपूर भी होती है।

लोग अक्सर कहते हैं की कीटो  सलाद टेस्टी नहीं होते जबकि यह सच नहीं है।  कीटो डाइट के अनुसार बनने वाले सभी सलाद स्वादिष्ट, संतोषजनक और लजीज होते हैं बस शर्त यही है की उन्हें सही तरीके से बनाया जाये।

Keto Cauliflower Potato Salad

Keto Cauliflower Potato Salad कीटो कॉलीफ्लावर पोटैटो सलाद

Prerna Jaiswal
कीटो कॉलीफ्लॉवर पोटैटो सलाद किसी भी पार्टी, ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर के लिए एक शानदार और स्वादिस्ट रेसिपी है यह लो-कार्ब कीटो डाइट है. यह रेसिपी सबसे सरल और जल्दी बनने वाली है. इसे आप अपने भोजन में जरूर शामिल कर सकते हैं
5 from 3 votes
Prep Time 20 minutes
Cook Time 20 minutes
Total Time 40 minutes
Course Appetizer, Breakfast, Salad, Side Dish, Snack
Cuisine American
Servings 4 People
Calories 185 kcal

Equipment

  • 1 बड़ी तपेली ( Boiler or Pot ) आलू उबालने के लिए
  • 1 तेज धार चाकू आलू , फूलगोभी और प्याज काटने के लिए
  • 1 झारा या छलनी (Skimmer or Strainer ) गर्म आलू और गोभी को निकालने के लिए
  • 2 पेपर टॉवेल
  • 1 चॉपिंग बोर्ड आलू और गोभी को काटने के लिए
  • 1 बड़ा कांच का बाउल
  • 1 आलू और फूलगोभी को मिक्स करने के लिए
  • 1 छोटा कांच का बाउल मेयोनीज़ मिक्स तैयार करने के लिए
  • 1 बड़ी प्लेट (Platter ) सलाद सर्व करने के लिए

Ingredients
  

  • 1 मीडियम साइज फूलगोभी (Cauliflower)
  • 4 मीडियम साइज लगभग (450 ग्राम ) आलू (Potato)
  • 1 चम्मच सेब का सिरका
  • ¼ चम्मच काली मिर्च
  • 1 कप मेयोनीज़
  • ¼ चम्मच पेपरिका
  • ¼ चम्मच ड्राय रेड चिली फ्लेक्स
  • 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑइल
  • 1 बड़ा चम्मच सोया अचार का रस
  • 2 डंठल अजवाइन बारीक़ कटी हुई
  • ¼ चम्मच हिमालयन गुलाबी नमक
  • 1 कप प्याज बारीक़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच धनिया बारीक़ कटा हुआ
  • 2 चम्मच पुदीना बारीक़ कटा हुआ
  • ½ चम्मच तिल
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 2 पीस हरी मिर्च
  • 2 कली लहसुन बारीक़ कटा हुआ
  • 8 पीस ओलिव कटा हुआ

Instructions
 

  • आलू ( Potato) की तैयारी –
    एक तपेली या बर्तन में 6 कप पानी डालें उसमें 1 छोटा चम्मच नमक, 1 छोटा चम्मच चीनी (शक्कर )और 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और इसमें आलू डालकर लगभग 12 से 15 मिनिट उबालें
  • आलू को नरम होने तक पकाएं। इसका मतलब है कि कांटा या चाकू आसानी से उनमें से आर-पार हो जाना चाहिए। फोर्क टेंडर होते ही उन्हें पानी से निकाल दें। अन्यथा आलू गल जायेंगे।
  • आलू को उबलने के बाद छलनी की मदद से बाहर निकाल कर उसे ठंडा होनें दें।
  • ठंडे होने के बाद आलू को छीलकर लगभग 15 मिनट तक फ्रिज में रखने के बाद इन्हें एक इंच बाय आधा इंच के आकार में या अपनी मर्जी अनुसार काट लें।
  • फूलगोभी (Cauliflower) की तैयारी –
    सबसे पहले फूलगोभी को समान आकार के टुकड़ों (फ्लोरेट्स ) में काट लें ताकि वे समान रूप से पकें।
  • फूलगोभी को सलाद के लिए तैयार करने के दो तरीके हैं एक ओवन के साथ और दूसरा फ्राइंग पेन में तल कर –
  • पहला तरीका –
    ओवन को 200C/400F पर प्री-हीट करें। अब ओवन बॉउल में आधा चम्मच ऑलिव आयल डालकर फूलगोभी के टुकड़ों उसमें डालें ऊपर से नमक और कालीमिर्च छिड़कें और बड़े चम्मच से उसे चलाकर ओवन में गर्म होने रख दें
    फूलगोभी को 20-25 मिनट तक हल्का भूरा और कोमल होने तक बेक करें। ओवन से निकालें और इसे कमरे के तापमान में ठंडा होने दें।
  • दूसरा तरीका –
    फूलगोभी को नमक, काली मिर्च, और जैतून के तेल के साथ सीज़न करके 4 से 5 मिनट तक भूनें, जब तक कि यह नरम और सुनहरा न हो जाए।
  • मेयोनीज़ मसाला तैयार करें –
    एक बड़े बॉउल में मेयोनीज़ ,कटा हुआ प्याज, बारीक़ कटी हुई लहसुन, सोया अचार और नमक डालकर उसे मिला लें ।
  • कीटो कॉलीफ्लावर पोटैटो सलाद तैयार करें –
    एक बड़े बर्तन में फूलगोभी, उबले आलू और मेयोनीज़ मसाले को हलके हाथों से मिक्स करके बड़ी प्लेट ( Platter ) में डालें
  • इसके ऊपर 1 चम्मच नींबू का रस या ½ चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
  • इसके बाद पेपरिका, काली मिर्च, अजवाइन, रेड ड्राय चिली फ्लेक्स, जैतून डालकर प्लेट को चारों ओर हरा धनियां और पोदीना डाल कर सजाइये।
  • सर्व करने के लिए तैयार होने तक फ्रिज में स्टोर करें।

Notes

बेहतरीन रेसिपी बनाने के टिप्स –
  1. आलू उबालने के बाद तुरन्त छील कर मत काटिये उबले आलू को तुरन्त छीलकर काटने से आलू भुरभुरे निकलते है।
  2.  ठंडे होने के बाद आलू को छीलकर लगभग 15 मिनट तक फ्रिज में रखने के बाद इन्हें काटिये।
  3.  फ्रिज में रखने के लिए यह बहुत अच्छा है। बचे हुए सलाद को एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर इसे 3 से 4 दिन तक फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं।
  4.  उबली हुई फूलगोभी का उपयोग न करें, वरना आपके सलाद में स्वाद की कमी होगी और वह नरम होगा।
  5. हमारी नई और टेस्टी रेसिपी  के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – Deep Fried Cheese Sticks डीप फ्राईड चीज़ स्टिक

FAQs –

Q- क्या फूलगोभी आलू से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक है?

Ans- जी हाँ ! फूलगोभी आलू से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक है। इसमें आलू के मुकाबले में अधिक विटामिन और खनिज तो होते ही हैं, साथ ही कैलोरी और कार्ब की मात्रा भी कम होती है।


Q- Keto Cauliflower Potato Salad में कितने कार्ब्स होते हैं?

Ans- इस Keto Cauliflower Potato Salad रेसिपी में प्रति सर्विंग में 6 ग्राम कार्ब्स और 3 ग्राम फाइबर होता है। जो लोग कम कार्ब वाला आहार खा रहे हैं उनके लिए दोनों सब्जियां स्वास्थ्यवर्धक हैं।


Q- क्या फूलगोभी आलू का अच्छा विकल्प है?

Ans- जी हाँ ! फूलगोभी आलू का एक बहुत लोकप्रिय विकल्प है। इसे आलू की तरह उबाला जा सकता है, भाप में पकाया जा सकता है, इसे भूना जा सकता है इसे तलने के साथ-साथ ग्रिल भी किया जा सकता है कुल मिलाकर इसे आलू का एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प माना जा सकता है।


यदि आपको हमारी यह रेसिपी Keto Cauliflower Potato Salad पसंद आई हो तो इसे रेटिंग दें और LIKE एवं SHARE जरूर करें।

हमारी अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें –

Coconut Milk Shake Recipe नारियल मिल्क शेकBread Pakoda Recipe in Hindi ब्रेड पकोड़ाMalpua Recipe In Hindi  मालपुआ Chili Paneer Recipe In Hindi चिली पनीर Pasta Recipe पास्ता , Chicken Dum Biryani चिकन दम बिरयानी Bharwa Baingan Recipe भरवाँ बैंगन ,  Egg Biryani Recipe अंडा बिरयानी,  Hot and Sour Soup Recipe हॉट एंड सौर सूप ,  Khopra Patties Recipes खोपरा पेटिस ,  Appe Recipe आप्पे  Keto Cauliflower Potato Salad कीटो कॉलीफ्लॉवर , Deep Fried Cheese Sticks डीप फ्राइड चीज़ स्टिक,  Poha Recipe पोहा बनाने की विधी

4 Replies to “Keto Cauliflower Potato Salad कीटो कॉलीफ्लावर पोटैटो सलाद”

  1. Rajani Chandran Manglawat

    5 stars
    This recipe is best amalgamation of taste and health.
    Its not only tasty but quick to make also. Thank u so much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recipe Rating




Thand me takat chahiye ? To ye 8 Dry Fruits rojana khaiye 10 Bread Recipes So Easy, Even Beginners Can Make Them ! Do you know what Millets are called? Eight amazing benefits of eating eggs for breakfast सुपरफूड ड्रमस्टिक के 10 चमत्कारिक फायदे गर्लफ्रेंड को कॉफी पिलाने के पहले कॉफी के बारे में जान लें Navratri Recipes For 9 Days 10 स्वादिष्ट शाकाहारी चाइनीज़ स्नेक्स