Appe Recipe in Hindi

Appe Recipe in Hindi अप्पे बनाने की विधि

बहुत ही सुंदर आकार लिए हुए रवा / सूजी के अप्पे एक दक्षिण भारतीय स्नेक्स है।  छोटी-छोटी गेंद के आकार के एक विशेष तरह के सांचे में बने हुए व्यंजन को अप्पे कहते हैं।  यह साँचा बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। Appe Recipe in Hindi अप्पे बनाने की विधि में हम आपको भारत के दक्षिण प्रांत की सबसे स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश घर पर बनाना सिखाएंगे। 

यह व्यंजन बच्चों के टिफ़िन के डब्बे में देने के लिए भी बिल्कुल उपयुक्त हैं। इसको देख कर ऐसा लगता है कि इसे तैयार करना कठिन होगा, परंतु अप्पे को बहुत ही सरलता से घर में झटपट तैयार किया जा सकता है। 

अप्पे बनाने की विधि Appe Recipe in Hindi

अप्पे अब साउथ ही नहीं पूरे देश के सभी प्रांतों में बनाया जाने लगा है। इन्हें सूजी के अलावा चावल, चावल और उड़द की दाल, इडली के घोल, ओट्स, ज्वांर के आंटे एवं अन्य प्रकार के संयोजन से भी बनाया जाता है। 

अधिकतर इन्हें मोल्ड सांचे में हल्का सा तेल लगाकर भाप में पकाया जाता है बाहर से यह हल्का सा कुरकुरा और अंदर से नरम और फूला हुआ होता है जो बच्चों को बहुत पसंद आता है।

Appe Recipe in Hindi

Appe Recipe in Hindi अप्पे बनाने की विधि

अप्पे बहुत ही जल्दी बनने वाला एक स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता है यह बहुत ही कम तेल में बनता है अतः यह बच्चों के लिए बहुत ही स्वादिष्ट एवं पौष्टिक ब्रेकफास्ट है।
5 from 2 votes
Prep Time 15 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 30 minutes
Course Appetizer, Dessert, Side Dish, Snack
Cuisine Indian
Servings 3 लोगों के लिए
Calories 185 kcal

Equipment

  • 1 अप्पे का सांचे वाला फ्राइंग पेन, अप्पे बनाने के लिए
  • 1 बड़ी तपेली अप्पे का घोल बनाने के लिए
  • 1 बड़ा कांच का बाउल कटा हुआ धनियां, करि पत्ता इत्यादि रखने के लिए
  • 1 बड़ी प्लेट (Platter ) अप्पे सर्व करने के लिए
  • 1 पेपर टॉवेल (नेपकिन) अतिरिक्त तेल निकालने के लिए
  • 1 टेबल स्पून घोल को सांचे में डालने के लिए
  • 1 1 तेज धार चाकू  चाकू प्याज इत्यादि काटने के लिए
  • 1 चॉपिंग बोर्ड धनियां, प्याज इत्यादि काटने के लिए
  • 1 सिलिकॉन ब्रश अप्पे पर तेल लगाने के लिए
  • 2 -3 टुथपिक अप्पे पके या नहीं चेक करने के लिए

Ingredients
  

  • 1 ½ कप सूजी (Semolina) 500 ग्राम
  • 2 कप खट्टा छांछ (Buttermilk)
  • ½ छोटा चम्मच इनो फ्रूट साल्ट या बेकिंग सोडा (Baking soda)
  • 1 कप बारीक कटा हुआ प्याज (Finely chopped Onion)
  • 3-4 नग हरी मिर्च (Finely chopped Green chili) बारीक़ कटी हुई
  • 2 छोटा चम्मच हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ(Finely chopped Green coriander)
  • 1 कप टमाटर बारीक कटा हुआ (Tomato finely chopped)
  • ½ छोटा चम्मच या स्वादानुसार नमक
  • ½ छोटा चम्मच जीरा (Cumin seeds)
  • ½ छोटा चम्मच  राई (Mustard seeds)
  • 8-10 नग (पीस) करी पत्ते
  • ½ कप पानी
  • 3 बड़े चम्मच तेल (Oil)

Instructions
 

  • छांछ को एक बड़े बर्तन में लेकर सूजी डाल अच्छे से फेंट लें और सूजी के इस घोल को 20 मिनट तक ढांक कर रख दें ताकि सूजी फूल जाये
  • घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं रखना है
  • लगभग 20 मिनट बाद सुजी फूल जाये तो इसे ढक्कन हटा कर चेक करें अब यदि यह घोल थोड़ा गाढ़ा लग रहा हो तो इसमें थोड़ा पानी और डाल कर मिला लें
  • अब इसमें काटे गए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, करी पत्ता, हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए और सबसे आखिर में इनो फ्रूट साल्ट या बैंकिंग सोडा डाल कर मिलाइए
  • अप्पे बनाने के लिए सुजी का मिश्रण (घोल) तैयार है
  • अप्पे के सांचे के सभी गोलों में थोड़ा-थोड़ा सा तेल डाल कर इसे गैस पर गर्म होने के लिए रखिए
  • तेल गर्म हो जाए तो सांचे के हर खाने में राई और जीरा डालिए
  • राई के तड़कने पर उसमे एक-एक चम्मच समान मात्रा में मिश्रण को सभी सांचे में डालें।
  • अप्पे के सांचे वाले पेन के ऊपर ढक्कन लगा दें। इन्हें 2 से 3 मिनट तक पकने दीजिए
    गैस की आंच मध्यम से कम रखिए
  • 2-3 मिनट बाद ढक्कन हटाइए और सभी अप्पे को चेक कीजिए
  • ढक्कन खोलकर चेक करने पर पाएंगे की सारे अप्पे पकने लगे हैं और फूलकर गोल गेंद बनने लगे हैं। ऊपर की परत जमकर संख्त होने लगी है। तब सभी अप्पे के ऊपर सिलिकॉन के ब्रश या चम्मच की सहायता से तेल लगा दें।
  • अगर अप्पे की निचली परत हल्की ब्राउन (गोल्डन ब्राउन) हो गई है तो सारे अप्पे को चम्मच की सहायता से पलट दीजिए और इन्हे ढक कर फिर से 2-3 मिनिट पकने दीजिए
  • 2 से 3 मिनिट बाद आप देखेंगे की अप्पे दूसरी तरफ से भी हल्के ब्राउन होने लगे हैं।
  • अप्पे जब पूरी तरह से गोल्डन ब्राउन हो जाएं गैस धीमी कर लीजिए और सभी अप्पे में एक टूथपिक को अंदर डालकर परख लें। टूथपिक पर कुछ न चिपके तो समझना चाहिए व्यंजन पूरी तरह पक गया है।
  • अप्पे के सांचे वाले पेन को ठंडा होने पर सारे अप्पे एक प्लेट में निकाल लीजिए। इस तरह बाकी मिश्रण से सारे अप्पे बना लीजिए।
  • अप्पे बनकर तैयार हैं।
  • अप्पे को हरे धनिए की चटनी, नारियल की चटनी, सांभर या टोमैटो सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

Notes

महत्वपूर्ण टिप्स –
  1. अप्पे को तैयार करने के लिए सांचे वाले फ्राइंग पेन (तवा) का उपयोग हुआ है। यह तवा बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
  2. वैसे तो यह एक शाकाहारी स्नेक्स है लेकिन जैन भोजन हेतु प्याज़, लहसुन या कंदमूल सब्ज़ियों का उपयोग न करें।
  3. अप्पे के घोल में बैंकिंग सोडा सबसे आखिर में डालिए और इसे ज्यादा घुमाइये मत बस 1 या 2 बार चम्मच से मिक्स कर दीजिए.
  4. अप्पे बनाते समय गैस की आंच हमेशा मध्यम से कम रखिए अगर गैस तेज पर रखेंगे तो अप्पे जल जाएंगे।
  5. सामग्रियों का परिमाण आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। स्वाद को संतुलित रखें।
  6. अच्छे परिणाम के लिए खट्टा छांछ उपयोग करें।
  7. इनो फ्रूट साल्ट या बैंकिंग सोडा का उपयोग वैकल्पिक है परंतु उपयोग करने से व्यंजन का परिणाम अच्छा होता है।
  8. बच्चों के स्कूल टिफ़िन में देने के लिए यह व्यंजन उपयुक्त है।

यदि आपको हमारी यह रेसिपी Appe Recipe in Hindi अप्पे बनाने की विधि पसंद आई हो तो इसे रेटिंग दें और LIKE एवं SHARE जरूर करें। हमारी अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें –

Keto Cauliflower Potato Salad

Deep Fried Cheese Sticks

Poha Recipe In Hindi

अप्पे कहाँ की डिश है ?

अप्पे एक साउथ इंडियन फूड डिश है, जो की भारतीय राज्यों केरल और तमिलनाडु में बनाई जाती है यह श्रीलंका में भी फेमस है।


क्या अप्पे एक हेल्दी व्यंजन है ?

अप्पे को सूजी, दहीं और सब्जियों को मिक्स करके बनाया जाता है। पारंपरिक तौर पर अप्पे को चावल और उड़द दाल के घोल से बनाया जाता है।
अप्पे में फाइबर पाया जाता है जो हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है। डाइटिशियन के मुताबिक चार-पांच अप्पे में 43 सेल कैलोरी होती है, इससे वजन कम करने या हेल्दी ब्रेकफास्ट के तौर पर लिया जा सकता है।


अप्पे का पेन /अप्पे का साँचा कितने का आता है।

अप्पे का साँचा लगभग 800/-रुपए से 1500/- रूपये तक आता है।

3 Replies to “Appe Recipe in Hindi अप्पे बनाने की विधि”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recipe Rating




Ganesh Chaturthi Recipes 2024 भुट्टे से बनाए जाने वाले 10 स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स 8 types of vegetables made from gram flour बारिश के मौसम में ये 10 सब्जियां सेहत के लिए होती हैं फायदेमंद हार्ट अटैक के खतरे को कम करना है तो खाएं ये फूड्स Top 10 Healthy Milkshake for Summer