छांछ को एक बड़े बर्तन में लेकर सूजी डाल अच्छे से फेंट लें और सूजी के इस घोल को 20 मिनट तक ढांक कर रख दें ताकि सूजी फूल जाये
घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं रखना है
लगभग 20 मिनट बाद सुजी फूल जाये तो इसे ढक्कन हटा कर चेक करें अब यदि यह घोल थोड़ा गाढ़ा लग रहा हो तो इसमें थोड़ा पानी और डाल कर मिला लें
अब इसमें काटे गए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, करी पत्ता, हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए और सबसे आखिर में इनो फ्रूट साल्ट या बैंकिंग सोडा डाल कर मिलाइए
अप्पे बनाने के लिए सुजी का मिश्रण (घोल) तैयार है
अप्पे के सांचे के सभी गोलों में थोड़ा-थोड़ा सा तेल डाल कर इसे गैस पर गर्म होने के लिए रखिए
तेल गर्म हो जाए तो सांचे के हर खाने में राई और जीरा डालिए
राई के तड़कने पर उसमे एक-एक चम्मच समान मात्रा में मिश्रण को सभी सांचे में डालें।
अप्पे के सांचे वाले पेन के ऊपर ढक्कन लगा दें। इन्हें 2 से 3 मिनट तक पकने दीजिए गैस की आंच मध्यम से कम रखिए 2-3 मिनट बाद ढक्कन हटाइए और सभी अप्पे को चेक कीजिए
ढक्कन खोलकर चेक करने पर पाएंगे की सारे अप्पे पकने लगे हैं और फूलकर गोल गेंद बनने लगे हैं। ऊपर की परत जमकर संख्त होने लगी है। तब सभी अप्पे के ऊपर सिलिकॉन के ब्रश या चम्मच की सहायता से तेल लगा दें।
अगर अप्पे की निचली परत हल्की ब्राउन (गोल्डन ब्राउन) हो गई है तो सारे अप्पे को चम्मच की सहायता से पलट दीजिए और इन्हे ढक कर फिर से 2-3 मिनिट पकने दीजिए
2 से 3 मिनिट बाद आप देखेंगे की अप्पे दूसरी तरफ से भी हल्के ब्राउन होने लगे हैं।
अप्पे जब पूरी तरह से गोल्डन ब्राउन हो जाएं गैस धीमी कर लीजिए और सभी अप्पे में एक टूथपिक को अंदर डालकर परख लें। टूथपिक पर कुछ न चिपके तो समझना चाहिए व्यंजन पूरी तरह पक गया है।
अप्पे के सांचे वाले पेन को ठंडा होने पर सारे अप्पे एक प्लेट में निकाल लीजिए। इस तरह बाकी मिश्रण से सारे अप्पे बना लीजिए।
अप्पे बनकर तैयार हैं।
अप्पे को हरे धनिए की चटनी, नारियल की चटनी, सांभर या टोमैटो सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं।