मटन चाप रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले मटन के टुकड़ों को नल के बहते पानी के नीचे धो लें और अतिरिक्त पानी निकाल कर सुखा लें।
एक बड़े कटोरे (Bowl) में दही, आधा अदरक और लहसुन का पेस्ट, जावित्री पाउडर, 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच लाल मिर्च, 1/4 चम्मच नमक डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएँ।
अब इस कटोरे में मटन के टुकड़े डालें और उसे अच्छी तरह मिलाएँ जिससे की मिश्रण मटन के टुकड़ों पर चारों तरफ अच्छे से लग जाये।
कटोरे को ढक्कन से ढांककर कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें जिससे की मटन अच्छे से मेरिनेट हो जाये।
एक मोटे तले वाले गहरे पैन में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें उसमें खड़े मसाले जैसे तेजपत्ता, काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी, जावित्री, जायफल और बड़ी इलायची डालें और थोड़ा सा भूनें।
अब इसमें प्याज़ डालकर 2/3 मिनट तक प्याज को थोड़ा भूरा होने तक भूनें।
प्याज के हलके से ब्राउन होते ही पैन में बाकि बचा अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, स्वाद अनुसार नमक और मैरीनेट किया हुआ मटन के टुकड़े डालें और लगभग 15 मिनट तक चलाते हुए भूनें।
15 मिनट बाद इसमें मटन मसाला पाउडर और 2-3 कप गर्म पानी डालकर ढांककर धीमी आंच में लगभग आधे घंटे तक पकायें।
आधे घंटे बाद ढक्क्न हटा कर चेक करें की मटन कितना नरम पका है यदि मटन पूरी तरह से पका नहीं है और सूख रहा है तो एक कप गर्म पानी मिलाया जा सकता है।
यदि मटन अच्छे से पक गया हो तो उस पर ऊपर देशी घी डालकर मिलाएँ।
गार्निशिंग के लिए बारीक़ कतरा हुआ धनिया और बारीक़ कतरे हुए ड्राइफ्रूट्स डालें
लीजिये तैयार है गर्मागर्म स्वादिष्ट लाजवाब मटन चाप
मटन चाप को रुमाली रोटी और बिरयानी के साथ रविवार के शानदार लंच या डिनर में परोसें।