Go Back
Egg Biryani Recipe

Egg Biryani Recipe in Hindi अंडा बिरयानी बनाने की विधि

बासमती चावल, कई तरह के मसाले, जड़ी-बूटियों, केसर, दही, शुद्ध घी के तड़के से बनी अंडा बिरयानी (Egg Biryani) को रायता या दही के साथ परोस सकते हैं। मिर्ची के सालान के साथ और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।
5 from 1 vote
Prep Time 15 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 45 minutes
Course Dinner, Lunch, Main Course
Cuisine Indian
Servings 4 लोगों के लिए
Calories 221 kcal

Equipment

  • 1 बड़ा कांच का बाउल चांवल धोने के लिए
  • 1 बड़ा कांच का बाउल अंडो में मसाला लगाने के लिए
  • 1 छोटा कांच का बाउल तले हुए प्याज रखने के लिए
  • 1 तपेली अंडे उबालने के लिए
  • 1 बड़ा फ्राइंग पेन अंडो को तलने के लिए अंडो को तलने के लिए
  • 1 छोटा नॉन स्टिक फ्राइंग पेन पतले कटे हुए प्याज रखने के लिए
  • 1 बड़ी छलनी चांवल धोने के लिए
  • 1 तेज धार चाकू धनिया मिर्ची काटने के लिए
  • 1 कांटा (fork ) अंडो में छेद करने के लिए
  • 1 चॉपिंग बोर्ड सब्जियों की कटिंग के लिए
  • 6 पेपर टॉवेल (नेपकिन)
  • 1 टेबल स्पून नाप के लिए नाप के लिए
  • 1 टी स्पून नाप के लिए नाप के लिए
  • 4 छोटी बॉउल मसाले इत्यादि रखने के लिए
  • 1 झारा मसाला चलने के लिए
  • 2 फीट एलुमिनियम फॉयल फ्राइंग पेन को ढांकने के लिए

Ingredients
  

  • 400 ग्राम बासमती चावल (Basmati Rice)
  • 2 बड़े चम्मच तेल (Oil)
  • 5 मीडियम साईज प्याज़ बारीक़ कटे हुए (Chopped Onion)
  • 3 मीडियम साईज प्याज़ पतले कटे हुए (Sliced onion)
  • 5 नग अंडे (Egg)
  • छोटी चम्मच हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)
  • छोटी चम्मच मिर्च पाउडर (Chilli Powder)
  • ½ छोटी चम्मच नमक (Salt)
  • ½ छोटी चम्मच जीरा (Cumin Seeds)
  • 2 बड़ी चम्मच शुद्ध घी (Ghee)
  • 1 नग दालचीनी (Cinnamon)
  • 4-5 नग काली मिर्च ( Black Pepper Powder )
  • 1 नग चक्र फूल (Star anise)
  • 4 नग इलायची (Cardamom)
  • 10 नग लौंग (Cloves)
  • 3 नग तेजपत्ता (Bay leaf)
  • 6 नग हरी मिर्च (Green chili)
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट (Ginger Garlic Paste)
  • 3 नग टमाटर (Tomato)
  • 1 बड़ा चम्मच ताजा टमाटर कि प्युरी (Fresh Tomato Puree )
  • 4 बड़ा चम्मच दही (Curd)
  • 2 छोटी चम्मच बिरयानी मसाला ( Biryani Masala )
  • 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर (Coriander Powder)
  • छोटी चम्मच गरम मसाला (Garam Masala)
  • ½ कप धनिया पत्ता (Coriander leaf)
  • ½ कप पुदीना पत्ता (Mint leaves)
  • 1 छोटी चम्मच केवड़ा वॉटर या रोज़ वॉटर

Instructions
 

  • सबसे पहले बासमती चावल को दो से तीन बार साफ पानी से धो लें और 1 लीटर पानी में 20 मिनट तक डाल कर रख दें।
  • अब एक तपेली में 1½ से 2 लीटर पानी लेकर गैस ऑन करके हाई फ्लेम पर पानी को उबालें।
  • उबलते पानी में सारे खड़े मसाले जैसे तेजपत्ता, लौंग, चक्रफूल, जावित्री, दालचीनी, बड़ी इलायची, छोटी इलायची इत्यादि डालकर पांच से सात मिनिट तक उबालें।
  • जब मसाले पानी में अच्छे से घुल जाएं तो पानी को छलनी से छान कर अलग कर लें इससे खड़े मसाले छलनी में ही रह जाएंगें। खड़े मसाले पानी में डालने से चावल में मसालों का फ्लेवर आ जाता है
  • अब इसी पानी को पुनः गैस पर चढ़ा कर उसमें में एक छोटी चम्मच घी, आधा चम्मच नींबू का रस, स्वादानुसार नमक और चांवल को डालकर 7- 8 मिनिट तक तेज आँच में लगभग 90 प्रतिशत यानि आधे से ज्यादा पका लें।
  • जब चांवल लगभग 90 प्रतिशत पक जायेगा तब उसे गैस से उतारकर एक बड़ी छन्नी की मदद से उसमें से एक्स्ट्रा पानी छानकर एक अलग तपेली में निकाल कर रख लें और चांवल को एक बड़ी थाली में निकलकर अलग रख लें ताकि चांवल जल्दी ठंडा हो जाये।
  • अब पांच अंडो को एक बड़ी तपेली में 15 से 20 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर उबाल लें। उबले हुए अंडो को पानी से निकालकर कुछ देर ठंडा करके अंडो का छिलका निकाल लें।
  • एक बड़ी बॉउल में अंडो को डालकर उनके ऊपर थोड़ा नमक, हल्दी पॉउडर और लाल मिर्च पॉउडर डालकर मिला दें और लगभग पांच से दस मिनट तक मेरिनेट होने के लिए रख दें।
  • अंडों को मसाले में डालने से पहले आप इसमें कांटे वाले चम्मच से छेद कर लें या चाकू से हर अंडे में छोटे छोटे दो तीन कट लगा लें इससे मसाला अंडों के साथ अच्छे से मिल जाएगा।
  • अब एक नॉन स्टिक पेन में दो चम्मच तेल डालकर तेल को अच्छा गर्म करके पतले कटे प्याज को हमें डीप फ्राई करना हैं। प्याज को कुरकुरा तथा गोल्डन ब्राउन होने तक तलकर तैयार कर लें। इन्हें अलग बॉउल में निकाल लें।
  • इसके बाद अंडों को एक दूसरे बड़े नॉन स्टिक पैन में एक बड़े चम्मच घी डालकर शेलो फ्राई करके निकाल लें और इसी पैन में 2 बड़े चम्मच तेल और डालकर गरम करें।
  • अब इसमें जीरा, बड़ी इलायची डालकर कुछ देर बड़े चम्मच से चलाएं फिर इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, चिकन मसाला, ¼ छोटी चम्मच नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पॉउडर और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर इसे दो- तीन मिनट तक भूनें।
  • इसके बाद बारीक़ कटे हुए टमाटर मिलाएं और टमाटर को नरम होने तक पुरे मसाले को भूनें जब तक की मसाला तेल न छोड़ दे, फिर इसमें धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, दो चम्मच दहीं, बिरयानी मसाला पाउडर और शेलो फ्राई किये हुए पांचो अंडे डालकर एक दो मिनट और भूनें।
  • अब इस भुने हुए मसाले में से थोड़ा मसाला और पांचो अण्डों को एक बाउल में निकल लेना है और बाकी बचे हुए मसाले पर आधे चांवल (90 प्रतिशत पके हुए चावल जो हमने थाली में निकल कर रखे हुए थे) को डालकर उन्हें चम्मच की मदद से मसाले पर फैला देना है।
  • इसके बाद जो मसाला और पांचो अंडे हमने निकाले थे उन्हें इस चावल की लेयर के ऊपर डालकर चम्मच की मदद से फैला देना है और थाली में बचा आधा चांवल इसके ऊपर फैला देना है इस तरह कुल चार लेयर हो जाएगी।
  • अब इसमें एक कप चावल का बचा हुआ पानी डालना है जो हमनें चावल को उबालने के बाद छान कर निकाला था
  • इसके बाद सबसे ऊपर डीप फ्राई किये हुए पतले प्याज, थोड़ी धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती थोड़ा रोज़ वाटर या केवड़ा वॉटर डालकर पेन को ऊपर से एलुमिनियम फॉइल से कवर करके ढक्कन से ढांककर एकदम लो फ्लेम पर पांच से सात मिनट तक गरम करके गैस बंद कर देना है।
  • लगभग 10 मिनट बाद पेन का ढक्कन और एलुमिनियम फॉयल हटाकर देखेंगे की स्वादिष्ट और लजीज अंडा बिरयानी तैयार है।

Notes

  • अंडो की जगह पनीर का उपयोग करके आप वेजिटेरियन बिरयानी बना सकते हैं आपको पनीर को उबालना नहीं है सिर्फ मसाले में पनीर को शेलो फ्राई करके उपयोग कर सकते है। 
  • अंडों को फ्राइ करके या ऊबालकर सीधे मसाले में डालकर भी अंडा बिरयानी बना सकते हैं।
  • प्याज को तेल में डालकर छोड़े नहीं, नहीं तो प्याज जल जाएगी और प्याज का स्वाद कड़वा आने लगेगा।
  • मसालों को अच्छी तरह भूनना चाहिए जिससे की अदरक और लहसुन का कच्चापन निकल जाये।
  • चावल को अलग थाली में फैला कर रखना इसलिए जरुरी है ताकि वह जल्दी ठंडा हो जाये और भाप से ओवर कुक ना हो जाये।
  • बिरयानी का कलर और अच्छा लाने के लिए खाने का कलर या केसर का उपयोग भी कर सकते हैं। 
Keyword Dinner, Lunch, Non Vage