मछली मेरिनेट करें Fish Marination-
फिश फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले एक तेज धार चाकू से बड़ी मछली के छोटे टुकड़े कर लें यदि टुकड़े छोटे ही हैं तो उन्हें पानी में अच्छे से धो लें और एक्सट्रा पानी निकाल दें।
मछली के सभी टुकड़ों को एक मिक्सिंग बाउल में डालें और उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी, हींग, अजवायन , नमक, नींबू का रस डालकर सभी सामग्री को अच्छे तरह से मिला लें।
मछली के सभी टुकड़ों को मिक्सिंग बाउल में 10 से 15 मिनट तक के लिए मेरिनेट होने के लिए अलग रख दें
मछली कोटिंग करें Fish Coating-
अब एक दूसरे बाउल में दो चाय के कप बराबर पानी लेकर मैदा, काली मिर्च पाउडर, कॉर्न फ्लोर, चिली फ्लेक्स और थोड़ा नमक डालकर पतला घोल बनाकर अच्छे से मिक्स करें।
एक बड़ी प्लेट में ब्रेड क्रम्बस लें।
अब एक एक करके मछली के पीस को मैदा और कॉर्न फ्लोर के मिश्रण में अच्छे से डुबाकर ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर एक बड़ी प्लेट में अलग रखते जाएँ
मछली को डीप फ्राई करें Fish Deep Fry-
एक कड़ाही में तेल डालकर उसे अच्छे से गरम करें जब तेल हो गर्म हो जाये तो गैस की आंच मीडियम पर कर दें
इसके बाद ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर रखे हुए मछली के पीस एक एक कर के तेल में डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक धीरे से दोनों तरफ से डीप फ्राई करें।
मछली के सभी पीस एक साथ कड़ाही में ना डालें दो-दो या तीन-तीन पीस करके छोटे छोटे बैच में इन्हें फ्राई करें।
एक बड़ी प्लेट में पेपर नैपकिन बिछा कर फ्राइड मछली के पीस कड़ाही या फ्राइंग पेन से निकाल लें जिससे इनमें का अतिरिक्त तेल निकल जायेगा
तो लीजिये स्वादिष्ट और कुरकुरी अमृतसरी फिश फ्राई (Amritsari Fish Fry) बनकर तैयार है।
इसके ऊपर चाट मसालार छिड़कें, बारीक़ कटी हुई हरी धनियां डालें और अब इसे गरमा गरम हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें।