Go Back
Kadai Paneer

स्वादिष्ट कढ़ाई पनीर

Kadai Paneer Recipe एक स्वादिष्ट मसालेदार पनीर रेसिपी है जिसे पनीर, शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर और पारंपरिक भारतीय मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है। यह स्वाद से भरपूर है और घर पर बनाई जा सकने वाली सबसे अच्छी पनीर ग्रेवी रेसिपी में से एक है।
5 from 2 votes
Prep Time 10 minutes
Cook Time 25 minutes
Total Time 34 minutes
Course Dinner, Lunch, Main Course, Paneer Recipe
Cuisine Indian
Servings 3
Calories 250 kcal

Ingredients
  

  • 200 ग्राम पनीर, क्यूब्स में कटा हुआ
  • 1 बड़ा प्याज बारीक़ कटा
  • 1 बड़ी शिमला मिर्च कटी हुई
  • 2 बड़े बारीक़ कटे हुए
  • 2 बड़े चम्मच तेल या घी
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • ½ छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी (सूखी मेथी के पत्ते)
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 छोटा चम्मच कढ़ाई पनीर मसाला
  • 2 बड़े चम्मच हरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  • 2 कप पानी
  • नमक स्वादानुसार

Instructions
 

  • गैस पर मध्यम आँच पर एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें जीरा डालें और उन्हें चटकने दें।
  • अब इस कड़ाही में कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • जब प्याज भून जाये तब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएँ और इसको तब तक भूनें जब तक कि कच्ची महक चली न जाए।
  • अब इसमें बारीक़ कटे हुए प्याज़ टमाटर डालें और 2 मिनट तक इसे पकाएं।
  • इसके बाद धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कढ़ाई पनीर मसाला डालें और धीमी से मध्यम आँच तब तक पकाएँ जब तक तेल अलग न होने लगे।
  • कढ़ाई में 1 कप पानी और नमक डालकर इसे 2 से 3 मिनट तक उबलने दें जब तक कि ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए।
  • अगर आपको लग रहा है की ग्रेवी बहुत गाढ़ी है, तो आप इसमें 1/2 कप और पानी और डाल सकते हैं।
  • इस ग्रेवी में कटी हुई शिमला मिर्च और पनीर के क्यूब्स डालकर धीरे से मिलाएँ और 5 मिनट तक पकाएँ ताकि मसाले का फ्लेवर पनीर में मिल जाए।
  • फिर कसूरी मेथी को मसलकर डालें और एक और मिनट के लिए उबालें।
  • ग्रेवी को चखें और ज़रूरत के हिसाब से नमक या गरम मसाला डालकर बड़ी चम्मच से अच्छी तरह से हिलाएँ।
  • एक सर्विंग बाउल में ढककर कम से कम 5 मिनट के लिए रख दें ताकि पनीर में मसाले का टेस्ट अंदर तक चले जाये।
  • लीजिये आपका कड़ाई पनीर तैयार है इस पर ताज़ा धनिया पत्ती का छिड़काव करें।
  • कढ़ाई पनीर को रोटी, बटर नान, पराठा या बासमती चावल के साथ गर्मा गरम परोसें।

Notes

महत्वपूर्ण टिप्स
  • ध्यान रखे की मिर्च तेज न हो जाये, यदि सब्जी में मिर्च ज्यादा हो जाये तो उसमे दो चम्मच क्रीम डाल सकते हैं।
  • आप इस रेसिपी में पनीर की जगह टोफू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • यदि आप 8-10 काजू पीस कर ग्रेवी में मिला देंगे तो कड़ाई पनीर का फ्लेवार और भी शानदार हो जायेगा।
  • अगर हो सके तो ताज़ा पनीर का इस्तेमाल करें, इससे बढ़िया कुछ नहीं है। लेकिन यदि आप फ्रोजन पनीर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसका इस्तेमाल करने से पहले उसे 10 -12 मिनट हलके गरम पानी में भिगोना न भूलें।
  • इस डिश की ग्रेवी में आप एक छोटी चम्मच चीनी डालेंगे तो स्वाद को संतुलित करने में मदद मिलती है।
  • कभी किसी-कीसी रेस्तराँ में परोसे गए कढ़ाई पनीर में स्मोकी फ्लेवर आता है, हालाँकि हमने इस Kadai Paneer Recipe में इसका उपयोग नहीं किया है
  • यदि आप चाहते हैं की कढ़ाई पनीर में थोड़ा स्मोकी फ्लेवर आये तो उसके लिए कोयले का एक टुकड़ा गैस पर गर्म करें, उसे एक कटोरे में रखकर अपने कढ़ाई पनीर पैन के बीच में रखें। इस गरम कोयले पर शुद्ध घी डालें जैसे ही उसमें से धुआँ निकलता हुआ दिखाई देगा, तुरंत कढ़ाई को ढक्कन से 5 से 7 मिनट तक ढककर रखने से सब्ज़ी में स्मोकी फ्लेवर आ जाएगा।
Keyword Dinner, Lunch, Paneer Recipe