सबसे पहले एक पैन या कढ़ाई में दो बड़ा चम्मच रवा लेकर उसे धीमी मध्यम आंच पर भूनना शुरू करें
रवे को भूनते समय बीच-बीच में बड़े चम्मच से चलाते रहें जिससे वह जले नहीं।
रवे के दाने जब कुरकुरे और अलग-अलग से और दिखने लगेंगे तब गैस बंद कर इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
अब इस फ्राइंग पेन में दो बड़े चम्मच घी (या तेल) डालें। जब घी गर्म हो जाये तो उसमें राई और जीरा डालें।
जब राइ और जीरा चटकने लगे तब इसमें चना दाल और उड़द दाल भी डाल दीजिए
अब लगभग एक मिनट तक इन्हें हल्का भूरा होने या हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिए
अब इसमें काजू डालकर और भूनें जब तक काजू और दाल दोनों सुनहरी (हल्के भूरे) न हो जाएँ।
अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, कटी हुई हरी मिर्च, करी पत्ता, अदरक, डालें और प्याज को पारदर्शी यानि हल्का भूरा होने तक लगभग 3 मिनट तक भूनें।
जब यह भून जाये तब इसमें लगभग 3 कप पानी, चीनी और आवश्यकतानुसार नमक डालकर बड़े चम्मच से अच्छे से मिलाएं
मिलाने के बाद पानी को छोटी चम्मच से लेकर टेस्ट चेक कर लें यह थोड़ा नमकीन होना चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा नहीं
चीनी इच्छानुसार है यदि आप चीनी नहीं डालेंगे तो भी चलेगा।
मध्यम से तेज़ आंच पर, पानी गर्म करें और इसे थोड़ा उबलने दें।
जब पानी में उबाल आ जाए तो आंच धीमी कर दें और इसमें बिकुल धीरे-धीरे रवा डालें
जब आप पानी में रवा डालें तो इसे लगातार चम्मच से हिलाते रहें।
लगातार हिलाते रहने से उपमा में गांठ नहीं पड़ती है और रवा तली में चिपकता भी नहीं है।
कुछ ही समय में रवा पानी में समान रूप से मिल जायेगा और वह पुरे पानी को सोख लेगा।
अब रवा उपमा को ढक्कन से ढांककर धीमी आंच पर 2 से 3 मिनिट तक भाप में पकने दीजिये।
लगभग तीन मिनट बाद इसमें एक चम्मच घी और ताजा किसा हुआ नारियल मिलाकर पुनः दो मिनट के लिए ढाँककर रख दें
फिर गैस बंद कर दें तो लीजिए आपका स्वादिष्ट उपमा तैयार है।
आखिर में कटी हुई धनिया पत्ती ऊपर से डालकर गार्निश करें।
अब इस स्वदिष्ट उपमा को नारियल की चटनी या नींबू के अचार के साथ परोसें।