एयर फ्रायर में क्रिस्पी आलू वेजेस बिना तेल के भी पूरी तरह क्रिस्पी और स्वादिष्ट बनते हैं। नमक-मसाला डालकर हेल्दी स्नेक्स बच्चों को खिलाएं।

टेस्ट और पोषण से भरपूर ब्रोकली टेम्पुरा बनाने के लिए, ब्रोकली को बेसन और हल्के मसालों में कोट करके एयर फ्रायर में पकाएं।

मटर कबाब बनाने के लिए उबली हुई हरी मटर और चने की दाल को पीस कर इसमें मसालों को मिक्स करके एयर फ्रायर में पकाते हैं।

काबुली चनों को भून कर एयर फ्रायर में मसालों के साथ पकाने पर यह हेल्दी और सुपर टेस्टी होने के साथ साथ कुरकुरा भी बन जाता है।

एयर फ्रायर में पनीर टिक्का लाजवाब बनता है। इसे दही और मसालों में मैरीनेट करके बेक करें और हेल्दी प्रोटीन स्नेक्स का मजा लें।

शकरकंद को छीलकर पतले और लम्बे टुकड़ो में काटकर एयर फ्रायर में बेक करें। यह कम कैलोरी और अधिक फाइबर वाला हेल्दी ऑप्शन है।

भिंडी के पतले स्लाइस काटें, हल्का बेसन और मसाले डालें और एयर फ्रायर में बेक करें। यह बिना तेल के भी पूरी तरह क्रिस्पी बनेगी।

सोया चंक्स को हल्के मसाले और नींबू के रस के साथ मिलाकर एयर फ्रायर में पकाएं। यह स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक बेहद टेस्टी लगता है।

मक्के के दानों और लो-फैट चीज से बनी इन बॉल्स को एयर फ्रायर में पकाने पर यह एक बेहतरीन, हेल्दी और टेस्टी स्नैक बन जाती है।