मोतीचूर के लड्डू

शुद्ध घी, बेसन और शक़्कर से बने बेसन के लड्डू गणपति जी के साथ उनके वाहन मूषकराज को भी बेहद प्रिय है।

मोदक

चावल के आटे, नारियल और गुड़ से बना मोदक गणपति जी का सबसे प्रिय भोग है।

मूंग का हलवा

मूंग की दाल को पीस कर घी और ढेर सारे मेवे के साथ मिलाकर बनाया जाता है।

नारियल के लड्डू

इन लड्डूओं को बनाने के लिए दूध, मावा और किसे हुए नारियल का उपयोग किया जाता हैं।

पूरन पोली

पूरन का मतलब स्टफिंग (चना दाल, गुड़, इलायची, केसर) और पोली का मतलब रोटी से होता है।

मखाना खीर

इसे मखाना,दूध, घी,चीनी और  ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स के साथ मिलाकर बनाया जाता है।

शीरा

इसे सूजी का हलवा भी कहते हैं, इसे सूजी, शुद्ध घी और चीनी से बनाया जाता है।

 आटे की पंजीरी

आंटे, चीनी, शुद्ध घी और ड्राईफ्रूट से बनाने वाली पंजीरी भी गणेश जी को भोग में लगाई जाती है

श्रीखंड

भगवन गणेश की पूजा में श्रीखंड उनका सबसे प्रिय भोग माना गया है।

बेसन की बर्फी

गणपति जी को बेसन की बर्फी का भी भोग लगाया जाता है।