आइए सीखें  ठेकुआ बनाने की विधि

छठ पूजा में ठेकुआ का विशेष महत्व होता है। बिहार के इस पारम्परिक ठेकुए के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है।

ठेकुआ बनाने की आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप गुड़ – 1/2 कप नारियल कद्दूकस – 2 टेबलस्पून घी – 3 टेबलस्पून इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून पानी – आवश्यकतानुसार तेल/घी – तलने के लिए

गुड़ को गुनगुने पानी में घोलकर उसे, आंटे खोपरा और इलायची के मिश्रण में धीरेधीरे डालकर सख्त आंटा गूंथ लें।

अब इसके छोटे छोटे गोले बनाकर हाँथ से या सांचे से ठेकुए का आकार देकर उन्हें टूथपिक से पत्तियों का डिजाईन बना लें।

अब ठेकुओं को मध्यम आंच पर तब तक तलें जब तक वह खस्ता और सुनहरे न हो जाए। 

ठेकुओं को ठंडा होने दें और फिर छठ मैया को  अर्पित करें। यह प्रसाद श्रद्धा और भक्ति का सुंदर संगम है।