ब्रेड पर बटर लगाकर उस पर चाट मसाला छिड़कें और उसे तवे पर सेंक लें फिर गरमागरम सर्व करें।

ब्रेड का पोहा बनाने के लिए चाकू से ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें प्याज, टमाटर और मसाले डालकर अच्छे से भूनें। नाश्ता तैयार है।

बेसन के घोल में नमक, लालमिर्च, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और गरम मसाला डालकर फेंटे और उसमें ब्रेड को डुबोकर डीप फ्राई करें। ब्रेड पकौड़ा तैयार है।

ब्रेड के स्लाइस पर चीज़ लगाकर उसके ऊपर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें। तवे पर कुरकुरा होने तक टोस्ट करें। चीज़ ब्रेड टोस्ट तैयार है।

सब्जियों और अपने पसंदीदा मसालों को तेल में फ्राई करके उसके ऊपर एकदम बारीक़ कतरी हुई ब्रेड डालकर ढांककर पकाएं। झटपट ब्रेड उपमा तैयार है।

ब्रेड पर गार्लिक बटर लगाएं उसके ऊपर ऑरिगेनो, पार्सले और चिली फ्लेक्स छिड़कें और गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें। गार्लिक ब्रेड तैयार है।

ब्रेड को छोटे क्यूब्स में काटकर फ्राई या टोस्ट करें और उसके ऊपर दही, चटनी, चाट मसाला, काला नमक, हरी धनियां और बारीक़ सेंव डालकर परोसें।

ब्रेड को पिज्जा बेस की तरह इस्तेमाल करें, इसके ऊपर चीज़, सॉस, सब्जियां और अन्य टॉपिंग्स डालकर माइक्रोवेव में बेक या तवे पर टोस्ट करें।

ब्रेड में जैम या नटेला भरकर उसे रोल करें और इन्हें फ्राई करें। फिर इन्हें चीनी किन चाशनी में डुबोकर खोपरा बूरा में लपेटें। स्वीट ब्रेड रोल्स तैयार है।

ब्रेड के टुकड़ों को एक चपटे कटोरे में लेकर उसमें ऊपर  दूध, चीनी, अंडे और वनीला के घोल को डालें और बेक करें। ड्राईफ्रूट से गार्निश करके परोसें।